बलरामपुर, जनवरी 29 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। सीएचसी श्रीदत्तगंज में मरीजों का एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते इस क्षेत्र के मरीजों को जिला मुख्यालय के साथ गोंडा तक दौड़ लगानी पड़ रही है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक यादव की तैनाती है। लेकिन उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध किए जाने के चलते वह यहां अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सीएचसी श्रीदत्तगंज में हड्डीरोग विशेषज्ञ की तैनाती कराने की मांग की है। सीएचसी श्रीदत्तगंज में विभाग की ओर से कई वर्ष पूर्व एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसके लिए यहां पर डॉ अभिषेक यादव की तैनाती भी की गई है। लेकिन विभाग ने उन्हें जिला मुख्यालय पर संबद्ध कर रखा है। इस केंद्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने से क्षेत्र क...