अल्मोड़ा, जून 30 -- जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ सोमवार को छुट्टी पर रहे। हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को बैरंग होकर लौटना पड़ा। मरीजों को मजबूरन निजी व बेस अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। जिला अस्पताल में दो हड्डी रोग विशेषज्ञों की तैनाती है। इनमें से एक पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं। वहीं, सोमवार को दूसरे हड्डी रोग विशेषज्ञ को भी किन्हीं कारणों से अवकाश पर जाना पड़ा। इस कारण मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई। हर दिन अस्पताल में 50 से भी अधिक हड्डी रोग के मरीज पहुंचते हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में मरीज इलाज को पहुंचे। पहले ही केवल एक हड्डी रोग विशेषज्ञ होने से मरीजों को इलाज के लिए देर तक इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं, सोमवार को दूसरे हड्डी रोग विशेषज्ञ के भी चले जाने से मरीज परेशान रहे। अस्पताल आए मरीज मायूस होकर वापस लौटे। इल...