हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने सम्मानित करते हुए कहा कि आपके उत्कृष्ठ कार्य और कुशल सेवा समर्पण और करुणा से जन्मजात अनगिनत क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को नई जिंदगी प्रदान करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. बीके सिंह की विशेषज्ञता, समर्पण और मरीजों के प्रति सजगता की सराहना की है। चिकित्सकों ने डॉ. सिंह को सम्मानित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। हाजीपुर-07- अक्षयवट राय स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीके सिंह को सम्मानित कर...