हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय गड़ेकर ने विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी में तैनाती कर ली है। हॉस्पिटल के संचालक वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि डॉ. अक्षय कोल्हापुर महाराष्ट्र से एमबीबीएस व इंदौर मेडिकल कॉलेज से अस्थि रोग विशेषज्ञ की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ हासिल की है। उन्होंने कूल्हा और घुटना प्रत्यारोपण में विशेष महारथ हासिल की है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में मंगलवार से डॉ़ अक्षय ने ओपीडी में मरीजों को नियमित तौर पर परामर्श देना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...