पीलीभीत, फरवरी 18 -- सोमवार को लगने वाले दिव्यांग जांच कैंप में आने वालों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार भी हड्डी रोग के चिकित्सक न होने की बात कहते हुए काफी लोग वापस कर दिए गए। जबकि करीब दोपहर एक बजे दूसरे चिकित्सक वहां मौजूद पाए गए। चिकित्सक न होने की बात सुनकर दोपहर के बाद वहां पर मात्र आंख से संबंधित ही लोग रह गए। जिला अस्पताल के आयुष विंग में हर सोमवार को दिव्यांग जांच कैंप का आयोजन किया जाता है। इस बार भी सुबह से ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। सभी ने अपने-अपने आवेदन जमा कर दिए। आवेदन जमा करने के बाद हड्डी से जुडे लोगों को चिकित्सक न होने की बात कहते हुए वापस कर दिया गया। बताया कि चिकित्सक बाहर गए हुए हैं और अब सोमवार को आना होगा। यह सुनकर वहां आए करीब 48 लोग मायूस हो गए। उनको हड्डी से संबंधित ही अपनी जांच क...