हरिद्वार, जून 23 -- जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक अस्वस्थता के चलते लम्बे अवकाश पर चले गए हैं। इस वजह से सोमवार को करीब सत्तर मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए। पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि डॉ. पाठक लम्बे अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए दूसरे डॉक्टर की तैनाती करने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...