नैनीताल, जनवरी 19 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर जाने से हड्डी रोग से संबंधित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते शनिवार को भी चिकित्सक के अनुपस्थित रहने से कई मरीजों को बिना उपचार के ही लौटना पड़ा। डॉक्टरों की अनुपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिससे दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को निराशा झेलनी पड़ी। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। मंगलवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हल्द्वानी से एक चिकित्सक को भेजा जाएगा, बुधवार से नियमित हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...