मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को क्लब रोड, मिठनपुरा स्थित वृंदावन सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा किया। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी अभियान हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के तहत यह पहल की गई। इस अवसर पर चिकित्सकों ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के हड्डी एवं जोड़ संबंधित रोगों की जांच की और उन्हें दवाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र प्रसाद एवं मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंदु शेखर ने बुजुर्गों की व्यक्तिगत जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नौशाद आलम ने वरिष्ठ नागरिकों को व्यायाम एवं जीवनशैली संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर स...