प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- प्रयागराज। दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिका गॉट टैलेंट के दूसरे चरण में बी यूनिक क्रू के पांच भारतीय सदस्यों ने अपने हैरतअंगेज हड्डी तोड़ डांस से निर्णायकों को तो प्रभावित किया लेकिन वोटिंग के बाद टीम बाहर हो गई। परिणाम से निराश टीम सदस्यों में से एक प्रयागराज के सूरज यादव को दक्षिण भारत की फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन का ना केवल हौसला मिला बल्कि दुबई में अभिनेता की डांसर से मुलाकात उनके जीवन का यादगार लम्हा भी बन गया। टैलेंट शो के दूसरे चरण में बाहर होने के बाद छह सितंबर को दुबई में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2025 में अभिनेता ने सूरज की टीम को आमंत्रित किया था। सूरज ने बताया कि अल्लू अर्जुन से पांच मिनट की मुलाकात मैं कभी नहीं भूल सकता। उन्हें मंच पर पुष्पा पार्ट टू के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुर...