लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- खीरी टाउन। कस्बा खीरी के मोहल्ला बाजार स्थित हड्डी कैफे पर बीते दिनों देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया। जब कुछ युवकों ने खुलेआम तमंचा लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की। अचानक हुई इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही खीरी थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और घटना में शामिल युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो अवैध देसी तमंचे 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवकों में इबादत अली,शहबाज तथा अनमोल उर्फ आदिल निवासी खीरी टाउन शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के अन...