भदोही, दिसम्बर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। हड्डी की बीमारी होना आम बात हो गई है। बुजुर्ग-अधेड़ ही नहीं युवा व बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। शरीर में कैल्शियम की कमी होना हड्डी रोग का कारण माना जाता था। लेकिन अब तो आरो पानी की कमी से शरीर में खनीज पदार्थ घट जा रहे हैं जो हड्डियों की रोग को बढ़ावा दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ हड्डी रोगियों में इजाफा हो रहा है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि शरीर में कैल्शियम की कमी होने से हड्डी रोग का खतरा बढ़ता है। खानपान में कैल्शियम, विटामिन डी की कमी ना हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। हम यदि आरो का पानी सेवन कर रहे हैं तो खनीज पदार्थ की गुणवत्ता जरुर जांच लें। आरो पानी से संक्रामक बीमारी तो घटा है लेकिन हड्डियों की समस्या बढ़ा है। दू...