मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत चार से 10 अगस्त तक राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ सप्ताह का आयोजन होगा। इस दौरान जागरूकता मार्च के साथ शहर के सभी ऑर्थोपेडिक क्लीनिक व अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को रियायती दर पर परामर्श, जांच एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। यह जानकारी बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उपेंद्र प्रसाद ने रविवार को मल्टीस्पेशलिटी प्रसाद हॉस्पिटल में पत्रकारों को दी। वहीं, मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेन्दु शेखर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 अगस्त को ऑर्थोपेडिक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव की सहभागिता के साथ जागरूकता मार्च, 5 को ओल्ड ऐज हो...