फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ठंडी सड़क स्थित एक हड्डी गोदाम को लेकर बुधवार की शाम हिंदूवादी नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। गोवंशो की हड़डी होने का आरोप लगाया था। इस पर धरना भी दिया गया था। पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति संभाली थी। इसके बाद पुलिस ने सात मजदूरों को निगरानी में ले लिया था। वहीं पशु डॉक्टर ने पहुंचकर हड्डी और खाल के सैंपल लिए थे। इनको जांच के लिए मथुरा भेज दिया गया है। अब जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एक पखवारे में रिपोर्ट के आने की उम्मीद है। उधर पुलिस ने उस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने काम करने वाले सात मजदूरों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। इसमें जहांगीर, शमीम, लालमियां, शाकिर, शाहिद, सर्वेश, आकाश हैं। शहर कोतवाल राजीव पांडेय ने बताया कि जांच रिपोट आने के बाद इसमें आगे की ...