किशनगंज, मई 5 -- हड्डी में दर्द हो तो सरकारी अस्पताल डॉक्टर से लें परामर्श किशनगंज । एक प्रतिनिधि हड्डियों में होने वाला दर्द, सूजन या दर्द वाले स्थान के ठंडा होने जैसे लक्षण गंभीर बीमारी की तरफ संकेत करते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर के अनुसार अक्सर रात में हड्डियों में होने वाला दर्द बोन ट्यूमर हो सकता है। ट्यूमर बढ़ने के साथ-साथ दर्द भी बढ़ता रहता है। जिला।यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ. मंजर आलम ने बताया कि टीबी आज के समय में एक आम, लेकिन खतरनाक बीमारी बन गई है। यदि टीबी ग्रस्त व्यक्ति को हड्डी में दर्द हो रहा है या सूजन है, तो यह बॉन(हड्डी) संबंधी टीबी हो सकता है।हड्डी के टीबी में गंभीर संक्रामक रोगों का एक समूह होता है, जिनकी वजह से पिछले दो दशकों इस तरह के मामले बढ़ी है, । इसके परिणामस्वरूप, प्रभावित जोड़ों में कठोरता और फोड़े विकसित होत...