किशनगंज, अप्रैल 21 -- शुरुआती चरण में हड्डी के टीबी की पहचान हो ने से दवाओं से 99 प्रतिशत तक इलाज है संभव किशनगंज, एक प्रतिनिधि। हड्डियों में लगातार दर्द, सूजन, या प्रभावित स्थान का गर्म या ठंडा महसूस होना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ये लक्षण अक्सर हड्डी के टीबी (ट्यूबरकुलस बोन डिजीज) की ओर इशारा करते हैं। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग 2025 के अंत तक टीबी मुक्त जिला बनाने में जुटा हुआ है। जिले को टीबी मुक्त कराने के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा टीबी एक खतरनाक लेकिन उपचार योग्य बीमारी है। अगर किसी मरीज को हड्डियों में असामान्य दर्द, जोड़ों में कठोरता, या फोड़े का अनुभव हो, तो यह बोन टीबी हो सकता है। यह बीमारी कूल्हे, घुटने, रीढ़, और अन्य बड़े जोड़ों को गंभीर र...