हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ दिवस पर एसटीएच में बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) हड्डियों की मजबूती की जांच को लेकर निःशुल्क कैम्प का लगाया गया। सोमवार को हड्डी रोग विभाग में आयोजित शिविर में 100 से अधिक लोगों ने जांच कराई। जांच में कुछ लोगों का बीएमडी स्तर बार्डर लाइन तक पाया गया। अस्थि रोग विभाग के प्रो. डॉ गणेश सिंह व डॉ. ईश्वर ने विटामिन डी, कैल्शियम की खुराक लेने के साथ नियमित व्यायाम की सलाह दी। डॉ. गणेश ने बताया कि बीएमडी टेस्ट से हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को परखा जाता है। यह परीक्षण ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों का पता लगाने में मदद करता है, जो हड्डियों को कमजोर और भंगुर बना देती है। बीएमडी परीक्षण हड्डियों के टूटने के जोखिम का अनुमान लगाने में भी मदद करता है। शिविर में लोगों को हड्डियों की मजबूती के प्...