धनबाद, जून 22 -- पूर्वी टुंडी, प्रतिनिधि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने शनिवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जेएसएलपीएस की कई योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने जेएसएलपीएस महिला समूह के सदस्यों से मिलकर उनसे भी बातचीत की। भ्रमण के दौरान सचिव ने लखी आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य कलावती मोहलीन की ओर से संचालित सोनाली मुर्गी पालन यूनिट का निरीक्षण किया। मोहलीन ने बताया कि पूर्व में वह हड़िया व देशी शराब बनाकर बेचती थीं। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़ने के बाद उन्होंने शराब बेचना छोड़ दिया। इसके बाद जेएसएलपीएस से रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड एवं...