बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। एक तरफ सरकार सड़क पर बने गढ्ढों को भरने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन हकीकत में कुछ और ही है। शहर में एक दर्जन अधिक सड़कें गढ्ढों में तब्दील हो गई है विभाग इन टूटे हुए सड़को को बनाने के लिए ध्यान नही दे रहा है। समस्या यह हैं कि इन जर्जर सड़को से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते है। इस टूटे हुए सड़क से यात्रा करने वाले रहगीरों को काफी समस्या होती है। इतना ही नहीं बरसात के मौसम में इन टूटी हुई सड़कों पर पानी भर जाता है। कभी कभी सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों को दिखाई नही देता और गिर कर घायल भी हो जाते है। शहर के हड़िया चौराहे, नारंग रोड, स्टेशन रोड, मंगल बाजार की सड़कें पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। रहगीर यशपाल सिंह यादव,छन्नू चौधरी, रानू सिंह, रिंकू, राजू चौहान सहित अन्य लोगों ने ब...