वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की टीम ने बुधवार को हड़हासराय में करीब आठ बिस्वा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के सख्त निर्देश पर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने न केवल जमीन खाली कराई। साथ ही बाउंड्री वॉल का निर्माण भी शुरू करा दिया। निगम शहर के मध्य इस जमीन का उपयोग पार्किंग के रूप में करने पर विचार कर रहा है। इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। इसी प्रकार सारनाथ स्टेशन के पीछे भीटे की जमीन से भी कब्जा हटवाया। सहायक नगर आयुक्त अनुसार, यह अभियान पिछले दो वर्षों से निरंतर जारी है। अब तक शहर विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1140 बिस्वा सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा चुका है। मुक्त कराई गई इन...