वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हड़हासराय (चौक) में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे कॉस्मेटिक की होलसेल की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान के अलावा पीछे गोदाम में रखा माल भी जलकर राख हो गया। 6 दमकल वाहनों की मदद से 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा। समय रहते भवनस्वामी के परिजनों और अन्य को सुरक्षित निकाला गया। हड़हासराय में बेनियाबाग उपकेंद्र के ठीक पीछे नावेद कॉम्प्लेक्स है। इससे सटा जॉन सिद्दीकी का दो मंजिला मकान है। मकान के भूतल और प्रथम तल पर कई दुकानें हैं। दूसरी मंजिल पर जॉन सिद्दीकी का परिवार रहता है। प्रथम तल पर हड़हासराय के आसिफ ने किराये पर कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी। पीछे के कमरे में गोदाम बनाया था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे दुकान में रखे कार्टून म...