पटना, नवम्बर 3 -- मोकामा में जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के लिए वोट मांग रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता दुलारचंद यादव की हत्या के केस में पांच बार के विधायक और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिए गए हैं। दुलारचंद यादव के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नामजद होने के बाद भी अनंत तब तक गिरफ्तार नहीं हुए, जब तक चुनाव आयोग ने दिल्ली से प्रशासन और पुलिस का पूरा सिस्टम नहीं हिला दिया। पटना ग्रामीण के एसपी, मोकामा विधानसभा के रिटर्निंग अफसर यानी बाढ़ के एसडीओ समेत तीन अफसर हटा दिए गए और एक एसडीपीओ सस्पेंड हो गया। प्राथमिकी में अनंत सिंह का नाम लेकर आरोप लगाने और हत्या के दौरान वहां मौजूद रहे लोगों के बयान के अलावा खुद अनंत सिंह का घटना के कुछ ही देर बाद हड़बड़ी ...