मैनपुरी, अगस्त 19 -- राजस्व कोर्ट को बंद किए जाने के विरोध में चल रही वकीलों की हड़ताल जारी है। आठ जुलाई से शुरू हुई हड़ताल को डेढ़ माह होने को है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन और वकीलों के बीच चल रहा गतिरोध खत्म नहीं हो सका है। वकीलों की तीन बार डीएम से वार्ता भी हो चुकी है लेकिन नतीजा नहीं निकला। अब हड़ताल को और तेज करने के लिए तहसीलों के वकीलों का समर्थन मांगा गया है। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन की ओर से आठ जुलाई से हड़ताल की जा रही है। इस हड़ताल से कलक्ट्रेट के विभिन्न न्यायालयों में वादों की सुनवाई नहीं हो पा रही। वादकारियों को परेशानी हो रही है। वादकारी आते हैं और अगली तारीख लेकर चले जाते हैं। मंगलवार को बार अध्यक्ष सवेंद्र यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट पर पैदल मार्च निकाला और डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी। वकीलों ने कहा कि मन...