प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल से पहले प्रयागराज में बीमा व बैंक सहित कई यूनियन ने सभा करके सभी साथियों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। सिविल लाइंस स्थित एलआईसी के मंडल कार्यालय के सामने आयोजित सभा में इलाहाबाद डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्र ने चार श्रम संहिताओं को वापस कराने के लिए सभी कर्मचारियों से शत-प्रतिशत भागीदारी कराने का संकल्प दिलाया। सभा में इंटक के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, सीटू के विकास स्वरूप व संविदा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्याम सूरत पांडेय आदि ने बुधवार को हड़ताल के दौरान केंद्रीय सभा से पहले पत्थर गिरजाघर से निकलने वाली रैली में शामिल होने की अपील की। सभा में निशा मिश्रा, सोमनाथ शुक्ल, अविन...