प्रयागराज, मार्च 11 -- बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, आउटसोर्सिंग पर रोक व पेंशन अपडेशन सहित कई मांगों को लेकर 24 व 25 मार्च को बैंककर्मियों की हड़ताल प्रस्तावित है। इसको देखते हुए मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, प्रयागराज के बैनर तले सिविल लाइंस स्थित यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी तो पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय पर पीएनबीपीईए यूपी से जुड़े कर्मियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। फेडरेशन ऑफ इंडियन बैंक इम्प्लाइज यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदनजी उपाध्याय ने कहा कि हम मांगों को लेकर हड़ताल से पहले लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पीएनबीपीईए उप्र के उप महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि 21 मार्च ...