धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक कर रेमकी के डोर टू डोर सफाई में जुटे कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के लिए नगर आयुक्त ने बैठक की। 22 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की गई है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त, सभी संबंधित नगर प्रबंधक उपस्थित हुए। बैठक में हड़ताल होने की स्थिति में डोर टू डोर एवं कचरा उठाव की व्यवस्थ की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सभी पांचो अंचलों में साफ सफाई की व्यवस्था बैठक के दौरान सुनिश्चित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...