मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी। समाहणालय संवर्ग के कर्मियों के हड़ताल के कारण कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालय सुना पड़ गया है। खासकर एडीएम व डीसीएलआर कार्यालय के कोर्ट संबंधी काम पेंडिंग हो गये हैं। कार्यालय की सभी कुर्सियां खाली पड़ी है। इसके अलावा अन्य कार्यालय का काम भी प्रभावित पड़ा है। कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में गांधी मैदान के समीप दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे है। हड़ताल के कारण आम लोगों का काम सफर कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...