पटना, मई 9 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि हड़ताल पर गए राजस्वकर्मी अविलंब अपने काम पर लौट जाएं। ऐसा नहीं होने पर राजस्वकर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश भेजा है। पत्र में कहा गया है कि कई जिलों के राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने की सूचना है। जिन जिलों में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर हैं, वहां संबंधित डीएम कर्मियों को बुलाकर उनसे वार्ता करें और हड़ताल समाप्त करने के लिए कहें। अगर इसके बाद भी कर्मी नहीं मानते हैं तो इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। इन कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन विभागीय मुख्यालय को भी जल्द भेजा जाए। अपर मुख्य सचिव के स्तर से जारी इस पत्र में स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है कि किसी जिले में राजस्व कर्मी अकस्मात हड...