रामगढ़, जुलाई 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संयुक्त मोर्चा की बैठक रविवार को हड़ताल सफल बनाने की तैयारी को लेकर गिद्दी में हुई। इस दौरान 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित यूनियन नेताओं ने कहा केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीति के तहत कोयला उद्योग सहित सार्वजनिक उद्योग का निजीकरण करने पर तुली हुई है। इसलिए सभी मजदूरों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाना होगा। बैठक में 8 जुलाई को सुबह में गिद्दी सी से बाइक रैली निकालने और शाम में गिद्दी चौक पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता गौतम बनर्जी ने की। मौके पर पुरुषोत्तम पांडेय, गौतम बनर्जी, देवनाथ महली, विजय प्रसाद, अवतार सिंह, रविंद्र सिंह, राजेंद्र महतो, पवन पासवान, धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र मिस्त्री, चंदन कुमार, चंदन सिंह, सुनील दुबे आदि उपस्थित ...