मुरादाबाद, मार्च 8 -- मंडी समिति में अतिक्रमण हटवाने के नाम पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर अवैध निर्माण तुड़वाने की बात कही थी। इसलिए लगभग 160 आढ़तियों की आढ़त पर नोटिस भी चस्पा किया था। इसके विरोध में शुक्रवार को आढ़तियों ने हड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद प्रशासन से मिले आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी। इसके साथ ही सात दिन से चल रहा विवाद खत्म हो गया। मंडी समिति में मात्र 258 दुकानें हैं। जबकि लाइसेंस लगभग 650 हैं। यह लोग किसी तरह अपना कारोबार कर रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने भी जानवरों और बरसात आदि से माल बचाने के लिए बांस की पाड़ बनवा ली है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इस अतिरिक्त निर्माण को बुल्डोजर चलवाकर हटवाने की बात कही थी। इसके लिए आढ़तियों की दुकानों पर नोटिस भी चस्पा करा दिये गए थे। इससे परेशान आढ़ती नगर विधायक रितेश गुप्ता और जिल...