गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज। अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन, अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं ट्रेड यूनियन द्वारा बुधवार को किए गए एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन गोपालगंज शाखा भी जिलाध्यक्ष सह महामंत्री बिहार रामेश्वर सिंह तथा जिला मंत्री रामायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पेंशनर्स संग हड़ताल में शामिल होर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह हड़ताल केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी वाले कानून को वापस लने, 8वां वेतन पुनरीक्षण का लाभ पूर्व के पेंशनरों के लिए लागू करने, कम्यूटेशन की कटौती 10 वर्ष 8 महीना करने तथा अधिक की गई कटौती को वापस करने, पुरानी पेंशन लागू करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को रेलवे टिकट में छूट देने, पेंशनरों को 80 वर्ष के बाद 20 प्रतिशत का अतिरिक्त पेंश...