धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के सदस्य बुधवार को अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगें। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और परिवहन के क्षेत्र में लाई गई सड़क सुरक्षा विधेयक 2019 को वापस लेने हीट एंड रन को काला कानून बताते हुए कहा कि इसको रद्द करने की मांग की। झारखंड राज्य में परिवहन कल्याण बोर्ड बनाने, जिसमें जिलास्तरीय मांग ऑटो का पार्किंग, अल्प ठहराव, ऑटो चालकों से अवैध वसूली बंद करने, अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। कहा कि झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के सभी चालक बुधवार को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...