देहरादून, अगस्त 26 -- शिक्षकों की हड़ताल के बीच शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। इसमें दैनिक आधार पर हड़ताल में शामिल शिक्षकों और कार्य बहिष्कार से बाहर शिक्षकों की जानकारी मांगी जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने अपने स्तर पर यह जानकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। इसमें 18 अगस्त से शुरू हुई चॉकडाउन हड़ताल के बाद से कौन-कौन शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहे और इनमें कौन हड़ताल में था और कौन नहीं था। साथ अब यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारियों को हर दिन शाम तीन बजे तक मुख्यालय को भेजनी होगी। वहीं, साथ ही मासिक परीक्षा नहीं करवाने वाले शिक्षकों के बारे में भी विभाग जानकारी जुटा रहा है। इसे लेकर विभाग में अलग-अलग स्तर पर पत्र जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...