रांची, जुलाई 10 -- रांची, संवाददाता। देशव्यापी श्रमिकों की हड़ताल में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कर्मचारियों की जबरन उपस्थिति दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को यूनियनों ने विरोध जताया। सीसीएल के जीएम (पी एंड आईआर) नवनीत कुमार के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन दोपहर एक से लेकर तीन बजे तक चला। यूनियन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव डालते हुए उनकी जबरन उपस्थिति दर्ज की गई। कहा कि यह कदम हड़ताल को कमजोर करने के उद्देश्य से उठाया गया था। प्रदर्शन करने वालों में यूनियन में सीटू के महासचिव आरपी सिंह, रोहित कुमार, अखिल झारखंड श्रमिक संघ के रमेश प्रसाद, नानू सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, अध्यक्ष पंचम मुंडा, जनता मजदूर संघ के चिंटू सिंह, कु...