रामगढ़, जुलाई 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अरगड्डा क्षेत्रीय सचिव मधुसुदन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि 9 जुलाई के हड़ताल मजदूर हित में नहीं है। इससे कोयला कर्मियों को कोई लाभ होने वाला नहीं है। इस एक दिन के हड़ताल से कोयला कामगारों को एक्सग्रेसिया, बोनस से लेकर ग्रेच्यूटी, पेंशन आदि में नुकशान उठाना पड़ेगा। इसलिए यूनियन नेता ने सभी कोयला कर्मियों से हड़ताल के दिन ड्यूटी जाने और उत्पादन में सहयोग करने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...