देहरादून, नवम्बर 21 -- सेंटर ऑफ इंडियन ट्रैड यूनियन्स ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल पर छह महीने के लिए रोक लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रैड यूनियन्स ने धामी सरकार के एस्मा एक्ट लागू कर हड़ताल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध और आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के समर्थन में राजपुर रोड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार द्वारा आंदोलन पर लगाई गई रोक तथा उपनल कर्मचारियों के हितों की अनदेखी को लेकर असंतोष जताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एसएस नेगी, महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, अभिषेक भंडारी, बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत आकाश, किरण यादव, सोनू कुमार, हरीश कुमार, कमलेश खंतवाल, शाहीद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...