सीतापुर, जुलाई 10 -- सीतापुर, संवाददाता। निजीकरण के विरोध, पेंशन बहानी आदि की मांगों के मुद्दे पर बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इंडियन बैंक कर्मचारी संघ के द्वारा बुधवार को शहर के जोनल बैंक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें संगठन के सचिव अंकुर गुप्ता की अगुवाई में बैंक प्रबंधन के सामने समस्याएं रखी गई हैं। इस मौके पर सचिव अंकुर गुप्ता ने कहा कि बैंकों में निजीकरण बंद होना चाहिए। वित्तीय संस्थानों में पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित हो। आउटसोर्सिंग समेत अनुबंध की नौकरियों पर रोक लगाने के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए। संगठन के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि खराब ऋणों को वसूलने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। हड़ताली बैंक कर्मियों का कहना है कि बैंक में पर्याप्त भर्तियां होनी चाहिए। साथ ही आउट सोर्सिंग को बंद ...