सोनभद्र, जुलाई 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। देश के नौ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को 17 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सोनभद्र के बैंकों में भी एक दिवसीय हड़ताल रहीं। हड़ताल के दौरान रॉबर्ट्सगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बैंककर्मियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मजदूर विरोधी, कारपोरेट समर्थक रवैये का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूपी बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि उनकी मांगों में नए श्रम संहिताओं की वापसी सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन व श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में यह राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की गई है। सरकार ने सभी को बंधुआ मजदूर बनाने की योजना बना ली है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को अपने फैसले वापस लेने होंगे। ...