वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन से जुड़े वकील मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही सिविल कोर्ट परिसर में प्रस्तावित बिल की प्रतियां जलाकर और प्रदर्शन भी किया। हालांकि बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार की ओर से बिल पर विचार करने के आश्वासन के बाद देश के बार एसोसिएशनों से हड़ताल न करने का आह्वान किया था लेकिन यूपी बार कौंसिल ने पहले से ही 25 फरवरी को बार एसोसिएशनों से विरोध का आह्वान किया था। हड़ताल में सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे महामंत्री राजेश गुप्त, बनारस बार अध्यक्ष राजेश मिश्र, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, असफाक अहमद, मुमताज़ अहमद, विनोद शुक्ल, अनिल पाठक, कमलेश यादव, अनूप सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, प्रतीष रॉय, केके पटेल, आशिफ उमर, धनंजय यादव आदि थे।

हिंदी ...