औरंगाबाद, अगस्त 30 -- बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी है। शुक्रवार को भी औरंगाबाद में धरना देकर मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करने का आरोप लगाया। अध्यक्ष प्रभाकर कुमार सिंह, सचिव अरविंद कुमार चौबे, जिला लेखपाल अनिल कुमार, डीपीएम आनंद प्रकाश, सदस्य रमेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार मनीष, विजय कुमार, अभय नारायण आदि ने कहा कि 18 वर्षों से केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना को सफलतापूर्वक विद्यालय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इतने वर्षों में आज तक इन पर कोई विशेष ध्यान केंद्रित नहीं किया गया। सर्व शिक्षा अभियान में कर्मियों का वेतन सम्मानजनक है लेकिन एमडीएम योजना में कर्मी अभी भी अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुई है जिसकी...