देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून। चैंबर निर्माण में सरकार से सहयोग नहीं मिलने पर हड़ताल पर बैठे वकीलों ने गुरुवार को मौन व्रत करते हुए आक्रोश जताया। इससे पहले बुधवार को सरकार के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया है। नए कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण में सहयोग और अतिरिक्त चैंबर बनाने को खाली हुए जिला न्यायालय की जमीन आवंटन की मांग करते हुए दून के वकील बीते 18 नवंबर से हड़ताल पर हैं। हड़ताल से न्यायालयों और रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज ठप है। इस वजह से हर रोज हजारों केसों पर सुनवाई और 200 के करीब रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रही हैं। हड़ताल पर चल रहे बार एसोसिएशन देहरादून से जुड़े वकीलों ने गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से कोर्ट के बाहर हरिद्वार रोड पर अन्य दिनों की तरह जाम लगाया। जिसे तीन बजे तक जारी रखेंगे। इस दौरान सरकार मौनव्रत कर आक्रोश जाहिर किय...