अलीगढ़, सितम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल घोषित कर दी है। डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से कार्रवाई होने और सुरक्षा व्यवस्था बहाल होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है। डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ समी अहमद खान ने बताया कि लगातार डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। बीते महीने भी इस तरह की घटना हुई थी और एक महीने बाद फिर डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई है। इसलिए जूनियर डॉक्टर हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके एसोसिएशन की तीन मांगे हैं। पहली मांग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, दूसरी मांग कैंपस के अंदर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था और तीसरी मांग यह है कि अस्पताल के अंदर मरीजों के साथ सिर्फ एक ही तीमारदार रहे। क्योंकि भीड़ होने पर...