प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अनुराग कुमार के साथ सोमवार को हुई मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार को भी एसआरएन अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर रहे। जिसकी वजह से न तो ओपीडी चली और न ही नए मरीज देखे गए। मरीजों की जांच भी नहीं हुई और न ही पर्चा बना। दूरदराज से आए करीब 2500 मरीज लौट गए और 60 ऑपरेशन टल गए। गंभीर रोगियों को बेली और कॉल्विन अस्पताल जाना पड़ा। सुबह 10 बजे तक लगभग 150 जूनियर डॉक्टर ट्रामा सेंटर के शेड के नीचे पहुंच गए। धरने पर बैठने के लिए डॉक्टर ट्रामा सेंटर में बेड पर रखे गद्दे और चादर उठा लाए। हाथ में तख्ती लिए डॉक्टर नो सेफ्टी, नो ड्यूटी..और न्याय में देरी, अन्याय को बढ़ावा के नारे लगाते रहे। इस दौरान बैरिकेडिंग कर ट्रामा सेंटर के गेट को बंद कर दिया। ट्रामा सेंटर...