सीवान, अगस्त 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, गोपगुट के राज्य स्तरीय आह्वान पर जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। सभी कर्मचारी एक राष्ट्र-एक पेंशन की मांग कर रहे हैं। कर्मियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस व सकारात्मक पहल नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बहरहाल, अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल से कलेक्ट्रेट व उससे जुड़े सभी विभागों में वीरानगी छाई रही। अन्य दिनों की तरफ कार्य नहीं होने से फाइलों का आदान-प्रदान बंद है। यहां तक कि आवश्यक कामकाज भी नहीं निपटाए जा रहे। कार्यालय में सिर्फ कंप्यूटर ऑपरेटर व परिचारी ही दिख रहे हैं। हालांकि हड़ताल में लिपिकों के शामिल होने से किसी प्रकार का प्रशासनिक कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। ...