हाजीपुर, जून 25 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पर नियोजित ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं लेखपाल ग्रामीण आवास के सामूहिक हड़ताल पर जाने की सूचना पर जिला प्रशासन के द्वारा चेतावनी पत्र निर्गत किया गया है। चेतावनी पत्र जारी होने से ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं लेखपाल (ग्रामीण) की नौकरी पर तलवार लटक गई है। जारी पत्र के अनुसार इसके अनुपालन के अभाव में सरकार के सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के पत्रांक 4235225, 20 जून से प्राप्त निर्देशन अनुसार वैसे कर्मियों से 48 घंटे का समय देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं रहने वाले कर्मियों को नियम अनुसार संविदा रद्द करने की अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड विकास ...