हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 27 -- बिहार में बीते 20 दिनों से हड़ताल कर रहे राजस्व कर्मचारियों की वजह से प्रभावित हो रहे काम का सरकार ने तोड़ निकाल लिया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कर्मियों की हड़ताल के बीच पंचायत सचिव और अमीनों की सेवा लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग इनको ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रहा है। प्रशिक्षण सत्र में सभी 38 जिलों के अपर समाहर्त्ता (राजस्व) के नेतृत्व में सभी अंचल अमीन और पंचायत सचिव मौजूद रहे। विभागीय सचिव जय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि विभाग से सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा संविदा के तौर पर ली जाए। सचिव ने सभी अपर समाहर्त्ता (राजस्व) से अमीन और पंचायत सचिवों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैसे काम करना है, इस बारे में जानकारी दी जा रही है। खुद से काम करने ...