पटना, अगस्त 17 -- बिहार में चल रहे राजस्व महाभियान के दौरान हड़ताल पर गए अमीनों पर नीतीश सरकार ऐक्शन के मूड में आ गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताली अमीनों का लॉगिन अकाउंट निरस्त कर दिया है। उन्हें सरकारी कामों से हटाते हुए कार्यालयों में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर नए अमीन बहाल करने की योजना बना रही है। बता दें कि 16 अगस्त से शुरू हुआ राजस्व महाभियान 20 सितंबर तक चलेगा। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने कहा कि हड़ताल पर गए अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से निरस्त करके उन्हें हर प्रकार की सरकारी जिम्मेदारी से वंचित किया जाएगा। सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। ऐसे विशेष सर्वेक्षण अमीनों की नौकरी निरस्त कर बहाली की प्रक्रिया...