फिरोजाबाद, मई 20 -- प्रदेश सरकार की नई निबंध पॉलिसी के विरोध में पखबाड़े भर से चल रही बैनामा दस्तावेज लेखक एवं अधिवक्ताओं की हड़ताल खुलने के बाद सदर तहसील की रौनक वापस लौट आई। हड़ताल खुलने पर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीनों के बैनामा का पंजीकरण भी शुरू हो गया। साथ ही वकीलों ने अपना न्यायिक कार्य भी प्रारंभ कर दिया। सोमवार को पखवाड़े भर बाद बैनामा दस्तावेज लेखक और वकील सुबह निर्धारित समय पर सदर तहसील पहुंच गए। उन्होंने तहसील परिसर में अपने बस्ता लगना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वकीलों के बस्ते फरियादियों से गुलजार हो उठे। वहीं दूसरी और बैनामा दस्तावेज लेखकों के पास भी जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ लग गई। इसी के साथ हड़ताल खुलने पर सदर तहसील के दोनों रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन के बैनामा पंजीकरण का काम शुरू हो गया...