फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। वकीलों एवं बैनामा दस्तावेज लेखकों की हड़ताल खुलने के बाद निबंधन कार्यालय में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री की की रफ्तार बढ़ गई है। हड़ताल के चलते बैनामा रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया था जो कि अब जोर पकड़ने लगा है। बैनामा रजिस्ट्री से मिलने वाले राजस्व से सरकारी खजाना भरने लगा है। जिससे निबंधन विभाग के अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। वकीलों एवं बैनामा दस्तावेज लेखन की हड़ताल खुलने के बाद सदर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन के बैनामा पंजीकरण लगातार हो रहे है। इधर, जमीन की बैनामा रजिस्ट्री होने पर सरकार को हर रोज लाखों रुपये का राजस्व मिलने लगा है। जिससे विभागीय अधिकारियों को अपने लक्ष्य पूर्ति की राह आसान नजर आने लगी है। बताते चलें कि पिछले दिनों वकीलों की हड़ताल के चलते सदर तहसील सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में...