गिरडीह, जुलाई 6 -- बेंगाबाद। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 09 जुलाई को आयोजित होनेवाली आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों को अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरने का आह्वान किया है। कहा कि मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ वापसी के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। आंदोलन की सफलता को लेकर शनिवार को वे अपने समर्थकों के साथ कई गांवों का भ्रमण किये और इस सिलसिले मे एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 4 लेबर कोड मजदूरों के हित में नहीं है। आंदोलन के बल पर इसके पहले 4 कृषि कानूनों को वापस लिया गया था। ठीक उसी तरह आंदोलन के बल पर ही 4 लेबर कोड भी सरकार को वापस लेना पड़ेगा। जन समस्या के लिए केंद्र और राज्य सरकार है जिम्मेवार उन्होंने स्थानीय जन समस्याओं...