धनबाद, जुलाई 2 -- अलकडीहा । बिहार कोलियरी कामगार यूनियन लोदना क्षेत्रीय कमेटी की एमओसीपी यूनियन कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता धर्मेंद्र राय ने की। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मजदूर विरोधी 4 लेवर कोड के खिलाफ 9 जुलाई 2025 को औद्योगिक हड़ताल एवं आम हड़ताल की सफलता के लिए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक की गई है। हड़ताल मजदूरों एवं आम आदमी के भविष्य का फैसला करेगा। सरकार एक एक कर देश के तमाम कल कारखानों को बेचने एवं मजदूरों के पक्ष में बने लेबर कोड को तहस-नहस कर रही है। बैठक में हड़ताल की सफलता के लिए गेट मीटिंग,आम सभा,प्रचार गाड़ी,और मसाल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया। सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह हड़ताल मजदूर का तकदीर तय करेगा। बैठक में शिव कुमार सिंह, धर्मेंद्र राय, पशुपति नाथ देव...